
1. प्रत्येक को पार्टी का फार्म (उ) भर कर देना होगा और कृषि संगठनों का सम्मान करने वाला हो।
2. जो अपने क्षेत्र की जनता का विश्व्रनीय व लोक हितेषी ईमानदार व कठोर परिश्रमी भी हो।
3. जो किसी अन्य राजनितिक पार्टी का सदस्य न हो।
4. जो किसी भी न्यायालय द्वारा गम्भीर आरोप में दोषी न ठहराया गया हो तथा जनता में उसकी स्वच्छ छवि हो।
5. जो 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो और अपने चुनाव का खर्च स्वंय वहन करने वाला हो।
6. जो दल बदलू, मौका प्रस्त घोषित भगोड़ा व संगीन अपराधी न हो।
7. जो भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखता हो व पार्टी संविधान का सम्मान करता हो।
8. जो पार्टी के कार्यक्रमों व आन्दोलनों में सक्रीयता से भूमिका निभाता हो।
9. जो पार्टी के निधि (फंड) संग्रह करने में पूर्ण योगदान करता हो।
10. पार्टी की एकता बनाए रखने में पूर्ण भूमिका निभाते हुए पार्टी अधिकारियों का सम्मान करता हो।
11. जो पार्टी के उद्देश्यों व नितियों की प्रति निष्ठावान हो।